सिंगोड़ी। नगर में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ग्राम के वरिष्ठ शिक्षक राम रतन पाठक और अजय पाठक परिवार के द्वारा किया गया है जिसमें आज ग्राम में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 27 दिसंबर 2019 दिन शुक्रवार से 2 जनवरी 2020 गुरुवार तक श्रीमद् भागवत कथा नगर में की जाएगी। आयोजन कर्ता अजय पाठक ने बताया कि ग्राम के संत कबीर वाड़ा जीवित समाधि स्थल चौक इलाहाबाद बैंक के बाजू में मेन रोड सिंगोड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय आयोजन समस्त पाठक परिवार सिंगोड़ी के द्वारा किया गया है ।जिसमें कथावाचक एवं भागवताचार्य पंडित शुभम कृष्ण शास्त्री छोटे सरकार श्री धाम वृंदावन अध्ययनाधीत के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ग्राम में होगा जिसको लेकर 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कार्यक्रम स्थल पर कथा का आनंद क्षेत्रवासियो के द्वारा लिया जाएगा। आज दोपहर लगभग 12:00 बजे से भव्य कलश यात्रा ग्राम में निकाली जाएगी जो निज निवास मेन रोड ग्राम सिंगोड़ी से होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण, गौली मोहल्ला, कबीर वाड़ा चौक , सोनी मोहल्ला ,जैन मोहल्ला, राम मंदिर चौक, बाजार चौक , मेन बस स्टैंड , मेन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल कबीर वाड़ा जीवित समाधि स्थल मेन रोड सिंगोड़ी में कलश यात्रा का समापन होगा तत्पश्चात प्रतिदिन पूजन पाठ के साथ दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय कथा और प्रवचन कार्यक्रम होंगे।श्री पाठक ने समस्त क्षेत्रवासियो से इस धार्मिक आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
आज से प्रारंभ होगी सिंगोड़ी में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा