छिंदवाड़़ा़। कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्रा स्थित बोदरी नदी में एक अज्ञात शव मिला है, कोतवाली पुलिस ने शव को सुरक्षित शवग्रह में रख दिया हैं। ग्राम सर्रा नव निर्मित सीवरेज प्लांट के पीछे मनोहर अल्डक के खेत के पीछे नीचे नदी में मिली अज्ञात लाश पहचान नहीं हो पाई है।
अज्ञात का मिला शव