छिन्दवाड़ा। जिले के बैतूल मार्ग पर आज सुबह बस की टक्कर से पिकअप वाहन सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर नरसला ग्राम के पास सुबह एक बस और पिकअप वाहन में सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं बस सवार यात्री भी घायल हो गये। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बस इंदौर से छिंदवाड़ा आ रही थी तथा पिकअप वाहन समीपस्थ ग्राम सांवरी जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि राहुल बस सर्विस की बस इंदौर से छिंदवाड़ा आ रही थी। इस बीच सुबह लगभग 8.30 बजे जैसे ही बस नरसला ग्राम के पास पहुंची कि तभी सामने से आने वाले दूध वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस की टक्कर पिकअप से होने के बाद बस सड़क से उतरकर खेत में चली गई। इससे बस में सवार करीब 10 यात्रियों को चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। वहीं पिकअप वाहन में बस की भीषण टक्कर होने के कारण पिकअप में सवार चारों युवक वाहन में ही फंसे रहे। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इस भीषण हादसे की खबर लगते ही मौके पर एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी शशांक गर्ग और डीएसपी एसके सिंह सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
दूध कलेक्शन के लिए जा रहा था वाहन
सड़क हादसे में दूध कलेक्शन करने वाले वाहन में सवार रोहना कला निवासी रानू पिता अमनलाल साहू उम्र 22 साल, मानेगांव निवासी दुर्गेश पिता तुलसी कडपे उम्र 34 साल, महुआ टोला निवासी रोहित पिता राजेश उईके उम्र 16 साल और बर्रा महुआ टोला निवासी संदीप पिता रामचरण कडपे 23 साल वाहन में सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे इस बीच रास्ते में बस से भिंड़त होने के कारण चार युवक वाहन में ही फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शवों को निकालने 6 किमी का सफर
मौत के बाद शव को निकालने के लिए पुलिस द्वारा गैस कटर बुलाया गया। मौके पर गैस कटर उपलब्ध न होने के कारण घटना स्थल से करीब 6 किमी की दूरी तक वाहन में फंसे पिकअप वाहन को जेसीबी मशीन के सहारे खींच कर ले जाया गया। जिसके बाद गैस कटर से वाहन काटकर शवों को निकाला गया।
सड़क से उतरकर खेत में चली गई बस
भीषण हादसे के दौरान अनियंत्रित हुई बस सड़क से उतरकर खेत में चली गई। इस दौरान बस में बैठी सवारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। इस दौरान बस के चालक खमारपानी निवासी घनश्याम पिता गोविंद चौरिया उम्र 30 साल को गंभीर चोट आई। जिसके हाथ और पैर फ्रेक्चर हो गया। साथ ही बस में बैठे सरला विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, माला युवनाती, नारायण, सेवाराम पवार, रमेश, देवेश, विकास और गंगाराम को भी चोट के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां बस चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।