छिंदवाड़ा। श्री सुुंदरकांड गु्रप छिंदवाड़ा द्वारा लगातार धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक कार्यो को करने को लेकर छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाये हुये हैं । गु्रप द्वारा प्रति शनिवार आपके बुलावे नि: शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है । साथ ही समय-समय पर सामाजिक कार्य भी किये जाता आ रहा है । इसी क्रम में 21 दिसंबर दिन शनिवार को शिवमंदिर प्रांगण ग्राम नेर में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र, दंत, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अलग अलग ग्राम से आये हुये ग्रामीणों का स्वास्थ्य एवं हेल्थ चैकअप कर उन्हे नि: शुल्क दवाईयां वितरित की गई एवं नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द का नि: शुल्क आपरेशन करवाने हेतु पंजीयन किया गया एवं दंत चिकित्सक डॉ. भोला के द्वारा बच्चों को टूथब्रश एवं दवाईयाँ वितरित की गई । तत्पश्चात रात्रि में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं म.प्र. बॉर कौंसिल आॅफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पं. गंगा प्रसाद तिवारी के निज निवास उॅटखाना में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । इस अवसर गु्रप की दोनो बहनों गुन्नू उइके, मेघा उइके द्वारा आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुलाके देख जैसी धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे। गु्रप के प्रमुख शुभम कसार ने बताया कि इस अवसर पर अक्षय ठाकुर, भानुु प्रताप सिंह राठौर, मनोहर रघुवंशी, आकाश कहार, अखिलेश मालवी, प्रदीप भारती, कैलाश उइके, गुडडू कसार, अमित कसार, अनय कसार, जयंत चैधरी, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब (ढोलक वादक), विवेक सिकन्दरपुरे, अंकित ठाकुर, राहुल साहू, विक्रांत तिवारी, अनूप यादव (पेड वादक), किसन झारिया, जय चन्द्रवंशी, संतोष बंशकार (ढोलक वादक), सुमित साहूू, अमित साहूू, हर्षित रघुवंशी, प्रमोद मालवीय, निक्की साहू, बब्बर कसार, रामकुमार साहू, रोहित बुनकर, नवल रघुवंशी, नारायण डेहरिया, चंदन बंदेवार, सुमित यादव, जग्गू यादव, उर्फ शिवराज, रोहित खातरकर उपस्थित थे।
ग्राम नेर में लगा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर