छिन्दवाड़ा। डेन्टल काऊंसिल आॅफ इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई- म. प्र. राज्य दंत चिकित्सक परिषद्, इंदौर के सदस्य हेतु मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुशंसा पर छिन्दवाड़ा के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रत्नेश बग्गा को मनोनीत किया गया है। उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा। यह पहला अवसर है कि छिन्दवाड़ा जिले के किसी दंत चिकित्सक को इस महत्वपूर्ण परिषद् का सदस्य बनाया गया है। राज्य दंत चिकित्सक परिषद् वह संस्था है जो शासकीय एवं अशासकीय दंत महाविद्यालयों की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण रखती है। उक्त परिषद् सभी दंत चिकित्सकों का पंजीयन करती है एवं नवीन स्नातक दंत चिकित्सक के बीडीएस का पंजीयन भी करती है। यह दंत चिकित्सा शिक्षा के साथ ही डेन्टल टेक्नीशियन, डेन्टल हाईजीनिस्ट व दंत चिकित्सा से संबद्ध पाठ्यक्रमों की नियामक संस्था है। डॉ. रत्नेश बग्गा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का आभार माना है। डॉ. बग्गा ने कहा कि वे राज्य के दंत चिकित्सकों के हित में सतत् उचित प्रयास करते रहेंगे।
डॉ. बग्गा राज्य दंत चिकित्सक परिषद् के सदस्य मनोनीत