छिन्दवाड़ा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला बाल विकास, खेलकूद, कृषि, निर्वाचन, राजस्व, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा, पेयजल, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्रों में प्रदाय किये गये।
प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क परिवहन विभाग की स्क्रेप परिसंपत्तियों की नीलामी द्वारा विक्रय कर 78 लाख रुपए के शासकीय राजस्व में वृध्दि करने पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला, राजस्व विभाग के नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में उत्?कृष्ट कार्य के लिये तहसीलदार तामिया रत्नेश ठवरे, आर.सी.एम.एस. के कार्य में उत्कृष्ट कार्य कर नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण के लिये नायब तहसीलदार चांद श्रीमती सुनैना ब्रम्हे, फसल गिरदावरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सारा पोर्टल, ई.टी.एस.मशीन से सीमांकन एवं तकनीकी संबंधी अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिये तहसील छिन्दवाड़ा के पटवारी सुनील पाल, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय कार्य एवं सौंपे गये कार्यों का तत्परता से निर्वहन करने पर कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 दीपक मालवी एवं अखिलेश निर्मलकर, राजस्व अधिकारियों की बैठक, समय सीमा बैठक एवं तीर्थ यात्रा कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 मोहित सूर्यवंशी तथा शासकीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय के भृत्य नरेन्द्र पाल एवं राकेश मालवीय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल में केंसर के इलाज में उल्लेखनीय कार्य के लिये चिकित्सक डॉ.दीपेन्द्र सलामे, आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हर्रई क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये उत्कृष्ट कार्य के लिये होम्यो चिकित्सा अधिकारी औषधालय रिधौरा सौंसर डॉ.सोना नाग, मुख्यालय में रहकर अप्रैल 2019 से अभी तक 72 संस्थागत प्रसव कराने एवं टीकाकरण, गर्भवती माताओं एवं बच्चों की देखभाल के लिये उत्कृष्ट कार्य के लिये ए.एन.एम.कार्यकर्ता लावाघोघरी मोहखेड़ श्रीमती लता मर्सकोले, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये मेट्रन श्रीमती मंजू श्रीदास, संस्थागत प्रसव के दौरान स्वयं के द्वारा 2 बार रक्तदान करने एवं आरोग्य केंद्र संबंधी सेवायें प्रदान करने के लिये ग्राम पंचायत चिखलीकला मोहखेड़ की आशाकर्ता श्रीमती छाया गिरारे, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जिला चिकित्सालय के सफाई सुपरवाईजर संजय सारवान, पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.अंकित मेश्राम और सहायक पशु चिकित्सक अधिकारी मेघासिवनी बसंत बेलवंशी एवं पशुपालन प्रक्षेत्र ईमलीखेड़ा में पशुपालन एवं पशु प्रजनन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये शासकीय शंकर पशुपालन प्रक्षेत्र डॉ.विश्वजीत भगवानराय भोसीकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिले में सिंचाई परियोजना की स्वीकृति, पेंच एवं छिन्दवाड़ा कॉम्प्लेक्स के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य के लिये जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 के कार्यपालन यंत्री विजय शंकर अवस्थी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रारंभ से विगत 3 वर्ष से वर्तमान तक छिन्दवाड़ा जिले को मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान दिलाने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अंबिका प्रसाद पटेल, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गोनीबिछुआ श्रीमती गीता पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घोड़ाडोंगरीखुर्द जुन्नारदेव श्रीमति ममता सूर्यवंशी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लुंगसी चौरई श्रीमति सुदामा यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिये सहायक संचालक कृषि विभाग श्रीमती सरिता सिंह, मक्का उत्पादन के लिये चौरई की ग्राम पंचायत बांकानागपुर के प्रगतिशील कृषक नवीन पटेल, सी.एम.हेल्प लाईन पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य के लिये गृह विभाग के निरीक्षक राजेश सिंह चौहान एवं ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री एस.के.राव, अवैध शिकार के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिये बीट दुलारा अमरवाड़ा के वनरक्षक विष्नु प्रसाद ठाकुर, विभाग से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला जेल के प्रहरी नीलेश धमदर, साम्प्रदायिक गतिविधियों में उत्कृष्ट आसूचना संकलन एवं कुशल वीआईपी ड्यूटी के लिये विशेष शाखा के प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद झड़ाने, आई.सी.टी.के.प्रभावशाली और नवाचारी शिक्षक के रूप में भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत होने पर शासकीय उ.मा.वि.खिरसाडोह के शिक्षक शाहिद अंसारी, 5 जनवरी 2020 को कॉर्न फेस्टिवल के आयोजन में जिले के 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों द्वारा एक दिन में एक समय पर पेटिंग तैयार कर गोल्डन बुक आॅफ बर्ल्ड रिकार्ड बनवाने के लिये जनपद शिक्षा केंद्र जुन्नारदेव के बी.आर.सी. ओ.पी.जोशी और जनपद शिक्षा केंद्र छिन्दवाड़ा के बी.आर.सी. अशरफ अली, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये विद्यार्थी कुमारी अवन्तिका खरे, जिला स्तरीय हाफ मैराथन 21 किमी.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासकीय जवाहर कन्या माध्यमिक शाला छिन्दवाड़ा की छात्रा कुमारी प्रिया सिंह एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 की छात्रा कुमारी रागिनी चौरसिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मनरेगा योजना एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के कार्यों का उत्कृष्टता के साथ संपादन करने पर जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के लेखापाल मनरेगा/डी.ए.टी.सी.बलराम सिंह राजपूत, सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य के लिये जनपद पंचायत तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एल.अहिरवार, मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिये जनपद पंचायत जामई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार साहू, वाटर शेड विकास योजना के कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों के लिये विकासखंड जल ग्रहण अभियंता जामई योगेश टांडेकर, नदी पुर्नजीवन द्वारा कार्यक्रम की डीपीआर निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिये जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के विकासखंड समन्वयक मनरेगा अमित राय, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिये अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत करबडोल के सचिव हरिशंकर वर्मा, पुनर्वास कार्य में मुआवजा प्राप्ति एवं पुनर्वास बसाहट में सहयोग में सराहनीय कार्य के लिये चौरई की ग्राम पंचायत धनौरा की सरपंच श्रीमति उर्वशी परसराम वर्मा, मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्राक्कलन समय सीमा में प्रस्तुत करने के लिये जनपद पंचायत तामिया के सर्व शिक्षा अभियान अभियंत्री राजिक खान, मनरेगा योजना में 7 दिवस में मजदूरी का शत-प्रतिशत भुगतान कर जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये जनपद पंचायत जामई के सहायक लेखाधिकारी मनरेगा मनोज जोहरे, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिये गये लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने पर जनपद पंचायत जामई की ग्राम पंचायत बेलगांवमाल के ग्राम रोजगार सहायक सुभाष कुमरे, वनाधिकार पीडीएस सर्वे में दिये गये लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने पर जनपद पंचायत जामई के सहायक ग्रेड-3 बी.एस. पंद्राम, वित्तीय वर्ष 2019-20 में जल संरक्षण के लिये 4 स्थानों में जनसहयोग से बोरीबंधान कार्य कराने के लिये जामई की ग्राम पंचायत खुमकाल के सचिव रामकिशोर पहाड़े तथा लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिये अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत गाडरवाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक देवेन्द राजपूत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के अंतर्गत अपने वार्ड में अपने क्षेत्र मे स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्य के लिये कचरा गाड़ी वाहन चालक अरविन्द कहार, सफाई कर्मचारी श्रीमति दुर्गा ठाकुर, विभागीय दायित्वों का उत्कृष्टता के साथ निर्वहन करने के लिये स्टेनो दीपक पाटनकर, वार्ड सुपरवाईजर मनीष बहोत, लाईन मैन राजेश नोरिया और नरेश यादव, उपयंत्री सुश्री नेहा चौहान एवं वार्ड मोहर्रिर रामनारायण कहार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता गोवाहाटी के लिये चयन होने पर शिवम यादव, राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित होने पर अतीक खान, अखिलेश खरे और कुमारी पूजा तिवारी, फुटबॉल फेडरेशन गोवा में प्रतिभागिता के लिये आकाश थापा एवं अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोच के लिये चयन होने पर राष्ट्रीय कोच राजेन्द्र सिंह ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2019 में सक्रिय सहभागिता करते हुये उल्लेखनीय कार्य के लिये, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य सुश्री निधि बारंगे, 50 बार से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिये सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम पटवा, सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक जागरूकता अभियान, स्वच्छता एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिये शिरिन आनंद दुबे एवं विगत 25 वर्षों से समाज सेवा कार्यों में संलग्न रहने एवं शासन द्वारा संचालित सामुहिक विवाह में विगत 5 वर्षो से दुल्हनों का नि:शुल्क श्रृंगार करने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता सुकहकशा खानम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारी, कर्मचारी और अन्य व्यक्ति सम्मानित