बिजली लाईनों के अत्यावश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिये 5 से 11 अक्टूबर तक बिजली की आपूर्ति बंद रखने का शेड्यूल निर्धारित


 छिन्दवाड़ा। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली लाईनों के अत्यावश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिये 5 से 11 अक्टूबर तक प्रति दिन प्रात: 7 से 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है । निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।


      म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) ने बताया कि 5 अक्टूबर को टाउन-1 फीडर के क्षेत्र परासिया रोड, पूजा लॉज, सत्कार तिराहा, पाटनी कॉम्पलेक्स, गुलाबरा, शक्ति नगर, डॉ.महाजन, कलेक्ट्रेट रोड, राजीव गांधी बस स्टेंड, भाग-2.11 के.व्ही.पी.एंड टी.-फटका मशीन, बी.एस.एन.एल. और खंडेलवाल कॉम्पलेक्स, 6 अक्टूबर को टाउन-2 फीडर के क्षेत्र 66 के.व्ही.कॉलोनी, एस.ए.एफ., कावेरी नगर, मोहन नगर, बस स्टैंड, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, स्डेडियम कॉम्पलेक्स, डॉ.कालानी, मोती नगर, रेडक्रास जेल गेट, राज टाकीज, गल्ला मंडी, आजाद चौक, निहार राजीव गांधी बस स्टैंड भाग-1 तथा 7 अक्टूबर को सोनपुर रोड टाउन-1 फीडर के क्षेत्र शांति कॉलोनी, कोलाढाना, चित्रकूट कॉम्पलेक्स, सुभाष कॉलोनी, एम्स कॉलोनी, साबलेवाड़ी, भूषणवाड़ी, प्रथम भाग नागपुर नाका, बोदरी रोड, बड़वन, चर्च कम्पाउंड, विवेकानंद कॉलोनी और न्यायाधीश बंगले में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।                                          


      इसी प्रकार 8 अक्टूबर को सोनपुर रोड टाउन-2 फीडर के क्षेत्र झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल बुधवारी, डी. नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान), सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा और गर्ल्स कॉलेज, 9 अक्टूबर को सोनपुर रोड टाउन-2 फीडर के क्षेत्र सोनाखार, सुकलुढाना, गीताजंली-जनता, दुर्गा खांडसारी, अम्बेडकर नगर, चांद रोड, पदम कॉम्पलेक्स, फटाका गोदाम, उमा इंडस्ट्रीज, सिध्दी विनायक पॉलीमर्स, रेलवे मालधक्का, लतीफबाबा मस्जिद और राठी आईल मिल, 10 अक्टूबर को सोनपुर रोड टाउन-1 फीडर के क्षेत्र सोनाखार उप केन्द्र से चार फाटक, नवभारत, गांधी गंज, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, शनिचरा, गांधी गंज, स्टेट बैंक, सिवनी रोड बोरिंग, संतोषी माता मंदिर, गुरूद्वारा, पंजाब बैंक, उमा आइल मिल, खोपरा मिल, आईटीसी, अग्रवाल पॉलिमर्स, चौधरी पेट्रोल पंप, कुंडीपुरा थाना, एनआईटी टेकरी, वेयर हाउस, फटाका गोदाम और न्यू सतपुड़ा आई.टी.आई तथा 11 अक्टूबर को टाउन-4 फीडर के क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, परमानंद अस्पताल, 96 क्वार्टर, आई.टी.आई., फारेस्ट कॉलोनी, खान कॉलोनी, शुभम कॉलोनी, आदिवासी म्यूजियम, मधुवन कॉलोनी, एस.पी.बंगला, प्रोफेसर कॉलोनी, सतपुड़ा बिहार, डी.डी.पुरम, कृष्णा लॉन और विद्या भूमि स्कूल  में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।