दो मोटर साइकिल की टक्कर एक गंभीर

झुर्रे/परासिया। शिवपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झुर्रे से बागबर्दिया जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार प्रात 10 बजे दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो जाने से उसमें सवार दो युवकों को चोटे आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि झुर्रे निवासी भीम कवरेती अपने घर से ग्राम खुलशान सुसराल जाने निकला था। जो कि रास्ते की एक गुलाई में विपरित दिशा से आ रही मोटर साइकिल से आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार रवि सल्लाम को मामूली चोटें आई वहीं भीम कवरेती के सिर एवं चेहरे में चोटें आई जिसे गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।