पीएससी के लिए मिलेगा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण


छिन्दवाड़ा। म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली म.प्र.राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल व मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुये परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र श्यामला हिल्स भोपाल में नि:शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है । प्रशिक्षण एक फरवरी 2021 से प्रारंभ होगा। मुख्य परीक्षा के लिए पात्र इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राज्य सेवा परीक्षा 2019 का रोल नंबर, उत्तीर्ण किये जाने का प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक शैक्षणिक अभिलेखों की मूल प्रति व उसकी दो छायाप्रतियों के साथ 30 जनवरी 2021 तक प्रवेश के लिये व्यक्तिगत रूप से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में सम्पर्क कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकड़े ने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक व पात्र आवेदक को म.प्र.राज्य का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य होना चाहिये । उसके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो और उसने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। प्रशिक्षण की अवधि में नियमानुसार म.प्र.शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ दिया जायेगा, परन्तु कोविड-19 के सन्दर्भ में शासन के निदेर्शों के पालन में छात्रावास की सुविधा दिया जाना इस प्रशिक्षण के लिये संभव नहीं हो सकेगा। इस प्रशिक्षण की अवधि राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा होने तक रहेगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2666615 पर या प्राचार्य/अपर संचालक से सम्पर्क करने के साथ ही संस्थान के E-mail:petcsc.bpl@gmail.com पर भी आवेदन किया जा सकता है । अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।