छिन्दवाड़ा/ भारत शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत आगामी 8, 10, 11, 15, 17, 18 और 22 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा । इस अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा जो किन्ही कारणों से टीकाकरण से वंचित रहे है या ऐसे बच्चे जो ड्राप आउट/लेफ्ट आउट है । ऐसे बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को हेडकाउट सर्वे के बाद चिन्हित कर टीकाकृत किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आशा, आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से 2 से 4 फरवरी तक हेडकाउट सर्वे के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जायेगा और टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों और गर्भवती माताओं को हेडकाउट सर्वे में शामिल कर उन्हें टीकाकृत किया जायेगा ।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि इस अभियान के इस चरण के अंतर्गत ईट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थल, बंजारा, शहरी स्लम, सघन जंगली क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जनजाति बाहुल्य ग्राम और मजरे टोले, फलिये आदि स्थलों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुये हितग्राहियों को टीकाकृत किया जायेगा । उन्होंने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे ड्राप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सर्वे के दौरान चिन्हित कर कार्ययोजना के अनुसार टीकाकरण करवायें ।