नगरीय निकाय चुनाव : बूथ स्तर तक कार्यकतार्ओं को करेंगे तैनात


छिंदवाड़ा ।आगामी नगरीय निकाय चुनाव और आजीवन सहयोग निधि समर्पण दिवस को लेकर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने नगरीय निकाय चुनाव के जिला समन्वयक और निकाय प्रभारीयों की घोषणा की । इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य शोराव यादव ने कार्यकतार्ओं को चुनाव के गुर बतायें, वहीं छिंदवाड़ा जिले के जिला समन्वयक पंडित रमेश दुबे ने कार्यकतार्ओं में जोश भरा।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी एक-एक सीट पर जीतने का लक्ष्य लिये चुनाव मैदान में उतरेगी जिसको लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक कार्यकतार्ओं को तैनात कर पार्षद से लेकर महापौर और निकाय अध्यक्ष तक का चुनाव जीता जायेगा । उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए भी भाजपा के कार्यकर्ता को हमेशा की तरह जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। आज हमारे सांसद, विधायक नहीं है तो जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता को परेशानी होती है। यदि हमारे निकाय अध्यक्ष, महापौर, पार्षद होंगे तो जन कल्याणकारी कार्य आसानी से हो सकते है साथ ही भारतीय जनता पार्टी की 11 फरवरी से शुरू होने जा रही आजीवन सहयोग निधि का कार्य भी फरवरी में ही हमें पूरा करना है।

नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य और प्रभारी शेषराव यादव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव करीब आ रहे है भाजपा के लिये चुनाव महत्वपूर्ण है । पिछले 15 महिने की कांग्रेस की सरकार में प्रदेश की हालत खराब हुई है । भाजपा सत्ता में होती है तो व्यवस्थायें ठीक चलती है । आगामी निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशी जीतना चाहिये । भाजपा का मानना है कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता, चुनाव चुनाव होता है । इस बार पंचायत एवं वार्ड स्तर तक के चुनाव की चिंता होगी। चुनाव संचालन समिति के प्रभारी शेषराव यादव, पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, चौधरी चन्द्रभान सिंह, नानाभाऊ मोहोड़, नथनााह कवरेती, ताराचंद बावरिया, मारोतराव खवसे, टीकाराम कोराची, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, रमेश पोफली, ठाकुर दौलत सिंह, अरूण कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, महापौर श्रीमती कांता सदारंग, आशीष ठाकुर, उत्तम ठाकुर, संतोष जैन, अजय चौरे, प्रवीण पालीवाल, शिव मालवी, ठाकुर प्रियवर सिंह, प्रवीण पालीवाल, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला जिले के सभी 33 मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी, सभी मोर्चो के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष  सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।