शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 25 नये व्यक्ति हुये स्वस्थ, 7 पाजिटिव


छिन्दवाड़ा। 28 May 2021 शुक्रवार को रात्रि 8 बजे तक पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 नये व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं और 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी व्यक्ति की मृत्यु का प्रकरण सामने नहीं आया है। जबकि अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 120 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और समयझ्रसमय पर हाथ सेनेटाईज करने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में लगाये गये प्रतिबंधों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।