छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बाल संरक्षण क्लब के सक्रिय सदस्य संदीप नागवंशी ने दो अनाथ बच्चों को सड़क पर बैठकर भीख मांगते हुए देखा तो उन्होंने उन बच्चो से जानकारी ली कि वह यह कार्य क्यों कर रहे हैं। बच्चो ने बताया कि वह अनाथ है और उनका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है इसलिए वह भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। संदीप नागवंशी ने उन्हें समझाइश दी कि इस भयानक महामारी में घर से बाहर निकलना उचित नहीं है और आप लोग यहां सड़क पर बैठे हैं। उन्हें समझाइश देकर अनाथालय जाने के लिए तैयार किया एवं तुरंत पुलिस को बुलाकर मोरडोंगरी स्थित अनाथालय भिजवाया। रासेयो स्वयंसेवक संदीप नागवंशी के इस सराहनीय कार्य की प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पूषाम, पूर्व टीम लीडर दिनेश साहू, एनएसएस टीम लीडर चंचलेश, सहायक टीम लीडर ललित साहू, बाल संरक्षण क्लब अध्यक्ष दिलीप भन्नारे, उपाध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी, सचिव शैलेश ढाकरेे सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रशंसा की एवं सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर आप कहीं भी किसी भी बच्चो के साथ कुछ गलत होता देखें तो उसे जरूर रोकें।
पीजी कॉलेज के बाल संरक्षण क्लब के सदस्य ने भीख मांग रहे बच्चों को भिजवाया अनाथालय