बैठक में छूट से जुड़े विभिन्न विषयों पर समिति के सदस्यों से बिन्दुवार चर्चा करते हुये सुझाव लिये गये। इस दौरान मंत्री डॉ. भ भदौरिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में हैं, इसके लिये जिला प्रशासन के साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, औद्योगिक संस्थान, पत्रकार साथी और जिले के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं। आप सभी के सहयोग और स्व- अनुशासन से ही जिला कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को हराने में सफल हुआ है।
बच्चों से वर्चुअल मीटिंग कर उनका उत्साह बढ़ाये -
बैठक में मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी संभावित है, जो बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। इस बात से हमारे बच्चों में एक तरह का डर बैठ रहा है, हम सभी को मिलकर उनका यह डर निकालना है। मंत्री डॉ. भदौरिया ने बताया कि इसके लिये वे शीघ्र ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बच्चों से चर्चा कर उनके इस डर को दूर करने का प्रयास शुरू करेंगे। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और जनता से सीधे जुडे विभागों के अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे भी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों के बच्चों से वर्चुअली संवाद करें और उन्हें समझाईश दे कि कोरोना प्रोटोकॉल का अच्छी तरह पालन कर कोरोना के संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। हमें कोरोना से डरना नहीं है, डट कर सामना करना और जीतना है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रेरणा दायक कहानियों - किस्सों के माध्यम से उत्साहित और प्रेरित करने की समझाईश देने की बात भी कही।
बैठक में जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई। बताया गया कि जिले में कोविड संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है। पॉजिटिविटी की दर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। वर्तमान में कोरोना के केवल 128 एक्टिव केस शेष हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल लहगडुआ रेड जोन में है, इसके अलावा जिले की कुल 784 ग्राम पंचायतों में से 715 ग्रीन जोन में हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में कुल 315 वार्डों में से 268 ग्रीन जोन में हैं। ओरेंज जोन में 5 से भी कम केस हैं। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के अमरावती में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की जानकारी प्रकाश में आने पर एहतियातन विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के साथ अंतर्राज्यीय सीमा से लगे क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी जांचा नाकों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुये सभी व्यवस्थायें चाक - चौबंद करा ली गई हैं। साथ ही आॅरेंज जोन में कोरोना की चेन तोड़ने के लिये किल कोरोना - 4 अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है।