पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा मे विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय बेविनार

छिंदवाड़ा/ शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के  प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे के मार्गदर्शन व बेविनार संयोजक डॉ पी.एन सनेसर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नशा मुक्त भारत अभियान, रिसोर्स पर्सन डॉ राहुल श्रीवास्तव नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छिंदवाड़ा तथा श्री सुशील कुमार गुप्ता अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा की गरिमामय उपस्थिति में  जिला स्तरीय विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर बेविनार का आयोजन किया गया । 

स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे ने कहा कि नशे की लत जीवन को नष्ट कर देती है अतः हमारे महाविद्यालय की एन एस एस यूनिट के माध्यम से लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए । एसीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि शासन इस दिशा में जगरूकता के  माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है कि युवा वर्ग और विशेष कर कॉलेज के विद्यार्थी नशे की लत से दूर रहे और यदि उनका कोई परिचित नशे का आदि हो गया है तो कॉउंसलिंग के माध्यम से उन्हें इस लत से दूर किया जा सकता है , नशा मुक्त भारत अभियान के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और वेबिनार संयोजक डॉ पी एन सनेसर ने कहा कि विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित इस वेबिनार के माध्यम से जिले के सभी महाविद्यालयो में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच जागरूकता  लाने के लिए ये प्रयास किया गया है । वेबिनार के रिसोर्स पर्सन डॉ राहुल श्रीवास्तव ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभाव व इसकी लत के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नो के उत्तर भी दिए ,  शिवसिंह डहेरिया कुमारी सुष्मिता उइके ,  ललित साहू , चंचलेश डहेरिया तथा दिनेश साहू ने भी इस अवसर पर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया । शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राध्यापक डॉ सीताराम शर्मा ने उदाहरण के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा पाने के उपाय बताए । इस वेबिनार का संचालन एन एस एस टीम लीडर चंचलेश डहेरिया ने किया तथा शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा से प्राचार्य डॉ मेश्राम , चौरई कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कहार सहित पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से डॉ टीकमनी पटवारी , डॉ अर्चना मैथिव, डॉ  जगमोहन पुषाम, श्री अनिल दुबे व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त की शपथ ग्रहण की ।